ये कह-कह के हम दिल को बहला रहे हैं
वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं !!
Category: प्यारी शायरी
ऐ मोहोब्बत तेरे अंजाम पे
ऐ मोहोब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया ।
तू क्या चीज़ है
घमंड तो हम पहाड़ का तोड़ दे , तू क्या चीज़ है रे ….
शब्द मुफ़्त मे
शब्द मुफ़्त मे मिलते है., लेकीन उनके चयन पर “निर्भर” करता है कि उनकी “कीमत” मिलेगी या “चुकानी” पड़ेगी!!
ज़रूरी नहीं के
ज़रूरी नहीं के में कुछ कहु,
लेकिन लाज़िम है की तुम समजो|
जिस क़दर उसकी
जिस क़दर उसकी क़दर की हमनें !!
उस क़दर बेक़दर हो गए हम..
मेरी बेकरारी देखी है
मेरी बेकरारी देखी है ,अब सब्र भी देख,,
मैं इतना खामोश हो जाऊँगा तू चिल्ला उठेगी..!
दिल और दिमाग लड़ते है
दिल और दिमाग लड़ते है आपस में दो मुल्को की तरह तेरे लिये…
इसमें तुम्हारा भी दोष नही,तुम हो ही कश्मीर सी सुन्दर..!!
देखकर दर्द किसी का
देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,
बस इतनी सी बात आदमी को इन्सान बनाती है…..
ना मेरा प्यार कम हुआ
ना मेरा प्यार कम हुआ, ना उनकी नफरत ,अपना अपना फर्ज था, दोनों अदा कर गये..!!