मुस्कुराहट के पीछे

ए दोस्त….
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है…..
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है….
अपनी हँसी को होंटो से न जाने देना….
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है….

Dosto ज़िंदगी में

Dosto ज़िंदगी में बिछड़ गए अगर इतेफ़ाक़ से__
तो हमें देखके नज़रें ना चुरा लेना!

कहीं देखा है आपको शायद__
बस यही कह के हाथ मिला

मरने के बाद भी

लड़कियों से क्या दोस्ती करना ,

जो पल भर में छोड़ जाती है ,

दोस्ती करनी है तो लड़को से करो ,

जो मरने के बाद भी कंधे पे ले जाते है |

यादों का किस्सा

मै यादों का किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

वो पल भर की नाराजगियाँ,
और मान भी जाना पलभर में,
अब खुद से भी रूठूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं……….