मुस्कान को
महफ़िल चाहिये
औऱ
आँसू ढूंढते हैँ तन्हाई..
दुनिया के बाज़ार में
सब को
वफ़ा चाहिये..
नहीँ चाहता है कोई वेबफाई..
चले थे
सकूँ ढूँढने
उल्टा चैन भी खो बैठे हैँ..
कभी सोया करते थे
जो बेफ़िक्र होकर …
इश्क़ मेँ क्या डूबे
अब आँखों से नींद को भी धो बैठे हैँ..
Category: जिंदगी शायरी
जुस्तुजू आज भी
पा सकेंगे न उम्र भर जिस को,
जुस्तुजू आज भी उसी की है…
मोहब्बत के रास्ते
मोहब्बत के रास्ते कितने भी मखमली क्यो ना हो…
खत्म तन्हाई के खंड़हरो मेँ ही होते है….!!
खुशियों का रंग
खुशियों का रंग दर्द की तस्वीर बदल दे
अब तो हमारे पाँव की ज़ंज़ीर बदल दे…
लिक्खा नही नसीब में तूने वो एक शख्स
मौला तू मेरे हाथ की तकदीर बदल दे
रोयेगा वही जिसने
रोयेगा वही जिसने महसुस किया है सच्चे प्यार को,
मतलब की चाहत रखने वालो को कोई फर्क नहीं पड़ता |
भरोसा खुद पर रखो
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है…!!! और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…!!!
बहुत तेज दिमाग चाहिए…
बहुत तेज दिमाग चाहिए…..
गलतियाँ नीकालने के लिए ।
लेकिन एक सुंदर दिल होना चाहिए….
गलतियाँ कबुल करने के लिए ।
ना किस्सों से
ना किस्सों से और ना किश्तों से..
ये ज़िन्दगी बनती है कुछ रिश्तों से…
मत जियो उसके लिए
मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो |
जियो उसके लिए जो तुम्हारी दुनिया खूबसूरत बनाये|
लगता है आज
लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है..