कुछ लफ्जों को बहकाया महकाया,
फिर भी तेरी खुबसुरती बयां न हुई…!!!
Category: जिंदगी शायरी
ऐ तन्हाई तू अब निकाह कर ले
ऐ तन्हाई तू अब निकाह कर ले मुझसे…
जब उम्र भर साथ ही रहना है,
तो चल जमाने कि ये रस्मे भी अदा कर लें…!!!
मेरे लिए वो एक पल ही काफी है
मेरे लिए वो एक पल ही काफी है जिसमे तुम शामिल हो,
उस पल से ज्यादा तो ज़िन्दगी की ख्वाहिश ही नहीं मुझे…
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ
मगर,
किसी के ऐतबार का नहीं..!!
खुश रहा करो
खुश रहा करो,
क्यों कि
परेशान होने से कल की
मुश्किल दूर नहीं होती,
बल्कि आज का सुकून भी
चला जाता है..!!!
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को .. !!
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे .. !!
रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से
रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से
एक जगह अपनी औक़ात भी है….!!
यह सुबह का मंजर भी
यह सुबह का मंजर भी कयामत सा हसीन है..
तकिया है कही.. जुल्फे कही.. खुद वो कही है..
कभी कभी वजह भी दे दिया करो
मशवरा तो देते रहते हो कि खुश रहा करो,
कभी कभी वजह भी दे दिया करो
जरा सी रंजिश पर ना छोड़
जरा सी रंजिश पर ना छोड़ किसी अपने का साथ……..
जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने मै……।