अरे हम तो हाथी को भी हवा में उड़ा दिया करते थे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वो अलग बात है की अब चिड़ियाँ उड़, तोता उड़ खेलना
छोड़ दिया..
Category: जिंदगी शायरी
बेटे की तस्वीर
जिस बेटे की तस्वीर वो उम्र भर बटुए में लेकर घूमता रहा ….
उसी बेटे ने आज दीवार से उसकी तस्वीर उतार दी ….
#RespectYourParents
एक ही डाली के दो फूल
एक ही डाली के दो फूल..
अलग अलग अभिलाषा लिए पलते है..!
बेटियां बडा होने से डरती है..
और बेटे बड़ा होने के लिए मचलते हैं..!!
फिक्र तब होती है जब
जुबाँ न भी बोले तो,
मुश्किल नहीं…
फिक्र तब होती है जब…
खामोशी भी बोलना छोड़ दें…।।
कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके
कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियाँ,
ना नफरत की वजह मिल रही है, ना मोहब्बत का सिला…!!!
बरसों बाद इक ख़त आज आया है
बरसों बाद इक ख़त आज आया है,
तुम्हे याद आई है या गलत पते पे आया है…!!!
सुना है वो खुश नही एक बार मारकर मुझे
मेरे कातिल का पता दो आया हूँ फिर से मरने,
सुना है वो खुश नही एक बार मारकर मुझे…!!!
गया था उस गली मे
गया था उस गली मे यूही कोई काम ना था,
देखा जबसे उसको वहां अब रोज काम होता है…!!!
लम्बी लम्बी बातें
तुम्हें याद हैं वो तुमसे हुई लम्बी लम्बी बातें,
या हमारे साथ साथ उन्हें भी भूला दिया…!!!
सुलझे-सुलझे बालों वाली लड़की से
सुलझे-सुलझे बालों वाली लड़की से कोई पूछे तो,
उलझा-उलझा रहने वाला लड़का कैसा लगता है…!!!