रुतबा पद या पेसे से ये तय नही होता के आप कितने श्रेष्ठ हो,
बल्कि आपके आचार विचार ओर व्यवहार
तय करता है के आप कितने श्रेष्ठ हो
Category: जिंदगी शायरी
एक पुत्र ने दो खूबसुरत पंक्तियां लिखी
एक पुत्र ने दो खूबसुरत पंक्तियां लिखी
पिता की मौजदगी सूरज की तरह होती है,
सूरज गरम जरुर होता है पर अगर न हो तो अँधेरा छा जाता है|
दुनिया का सबसे कठिन शब्द है
दुनिया का सबसे कठिन शब्द है,
” वाह..”
जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते हैं,
तब ना सिर्फ आप अपने अहंकार को तोड़ते है,
बल्कि एक दिल भी जीत लेते है.
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती ,
इश्क से जिन्दगी ख़त्म नहीं होती,
अगर साथ हो जिन्दगी में अच्छे दोस्तों का ,
तो जिन्दगी जन्नत से कम नहीं होती ..
टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की
टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की
आदत उस दिन!
जब पता चलेगा की याद करने वाला अब याद बन गया..!!
छोटी सी उम्र में..बड़े तजुर्बे करवा दिए
छोटी सी उम्र में..बड़े तजुर्बे करवा दिए..!
पेट की भूख ने..सैंकड़ों हुनर सीखा दिए…..
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है ,
लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता .. ..
नाज है हमें अपने प्यार पर
नाज है हमें अपने प्यार पर ,
ना वो बेवफा और ना मै बेवफा,
बस माँ बाप के फर्ज ने हमें जुदा करदिया..!!
किसी ने धूल क्या झोंकी आँखों में
किसी ने धूल क्या झोंकी आँखों में,
.
.
.
.
.
पहले से बेहतर दिखने लगा है।
ये दिल है तुम्हारा
सुनो ये तमाम चेहरे तुम्हे गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो ये दिल है तुम्हारा