प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो ,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि ना देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो…
Category: जिंदगी शायरी
खुद को मेरे दिल में
खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया…
जो जले थे
जो जले थे हमारे लिऐ,
बुझ रहे है वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें,
कुछ उजालों ने धोखे दिये..
भरी महफ़िल में
भरी महफ़िल में इश्क़ का जिक्र हुआ
हमने तो सिर्फ़ आप की ओर देखा
और लोग वाह-वाह कहने लगे…
रंग बातें करें
रंग बातें करें और बातों से ख़ुश्बू आए
दर्द फूलों की तरह महके अगर तू आए|
हमसे मत पूछिए
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!
मत तरसा किसी को
मत तरसा किसी को इतना अपनी मोहब्बत के लिए…
क्या पता तेरी ही मोहब्बत पाने के लिए जी रहा हो कोई|
अब क्यों बेठे हो
अब क्यों बेठे हो मेरी कब्र बेवजह कह रहा था चले जाऊंगा तब एतबार न आया|
छा जाती है
छा जाती है खामोशी अगर गुनाह अपने हों..!!
बात दूसरे की हो तो शोर बहुत होता है….!!
ना जाने कितनी
ना जाने कितनी अनकही बातें,
कितनी हसरतें साथ ले जाएगें..
लोग झूठ कहते हैं कि खाली हाथ आए थे
और खाली हाथ जाएगें|