एक ही चौखट पे

एक ही चौखट पे सर झुके तो सुकून मिलता है
भटक जाते है वो लोग जिनके हजारों खुदा होते है।

सब कहते हैं

सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।

तुम्हारे जाने के बाद

तुम्हारे जाने के बाद सुकून से

सो नहीं पाया कभी.

मेरी करवटों में रेगिस्तान सा

खालीपन पसरा रहता है

जब तुम पास होते हो तो कोई

शिकायत नहीं होती किसी से भी.