हैरत की बात है कि दुआ भी न आयी काम
माना किसी मतलब से दवा में असर न था
Category: जिंदगी शायरी
मशवरा तो देते रहते हो
मशवरा तो देते रहते हो..
“खुश रहा करो”..
कभी कभी वजह भी दे दिया करो
बेइन्तहाँ चाहने की
बेवक्त
बेवजह
बेसबब सी
बेरुखी तेरी.
और फिर भी तुझे बेइन्तहाँ
चाहने की बेबसी मेरी…
मौका मिले तो
किसी को खुश करने का
मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना…
बड़े नसीब वाले होते है वो,
जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर…!
दूध का सार है मलाई मे……!
और
जिंदगी का सार है भलाई में…….!!
रोज के मिलने में
हर रोज के मिलने में तकल्लुफ़ कैसा,
चाँद सौ बार भी निकले तो नया लगता है….!!!
ज़रा सी चोट
ज़रा सी चोट को महसूस करके टूट जाते हैं !
सलामत आईने रहते हैं, चेहरे टूट जाते हैं !!
.
पनपते हैं यहाँ रिश्ते हिजाबों एहतियातों में,
बहुत बेबाक होते हैं वो रिश्ते टूट जाते हैं !!
.
नसीहत अब बुजुर्गों को यही देना मुनासिब है,
जियादा हों जो उम्मीदें तो बच्चे टूट जाते हैं !!
.
दिखाते ही नहीं जो मुद्दतों तिशनालबी अपनी,
सुबू के सामने आके वो प्यासे टूट जाते हैं !!
.
समंदर से मोहब्बत का यही एहसास सीखा है,
लहर आवाज़ देती है किनारे टूट जाते हैं !!
.
यही एक आखिरी सच है जो हर रिश्ते पे चस्पा है,
ज़रुरत के समय अक्सर भरोसे टूट जाते हैं
कच्चे रिश्ते जरा भी
मुझे तेरे ये कच्चे रिश्ते जरा भी पसंद नहीं आते
या तो लोहे की तरह जोड़ दे या फिर धागे की तरह तोड़ दे .!
मुवाबजे की अर्ज़ी
हमने मुवाबजे की अर्ज़ी डाली है साहब..
उनकी याद की बारिश ने खूब तबाह किया भीतर तक ।।
धड़कन नहीं रूकती
हर किसी के नाम पर धड़कन नहीं रूकती है
धड़कन के भी अपने उसूल होते है………!!
मुद्तों के बाद
मुद्तों के बाद उसको किसी के साथ खुश देखा तो एहसास हुआ …
काश की उसको बहुत पहले हे छोड़ दिया होता ..