जो निभाते हैं

मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा
ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह
करो

सज़ा ए-मौत

कुछ लोग सिखाते हैं मुझे मुहोब्बत के क़ायदे-कानून,
..
नहीं जानते वो इस गुनाह में हम सज़ा ए-मौत के मुज़रिम हैं..!!