गहन शौध मे पाया गया हे कि
”अकड़”
शब्द में कोई मात्रा नहीं है,
पर ये अलग अलग मात्रा में हर इंसान में ही मौजूद है..!!!
Category: औकात शायरी
मोहब्बत मै जबरदस्ती
मोहब्बत मै जबरदस्ती अच्छी नहीं होती
जब आपका दिल चाहे तब मेरे हो जाना
तेरी वफ़ा के तकाजे
तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना,
मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं…!
मैंने अपने दिल से
मैंने अपने दिल से तेरा
रिश्ता पुछा, कम्बखत कहता है,
जितना मैं उसका हूँ, उतना तेरा भी नहीं..
कौन चाहता है
कौन चाहता है खुद को
बदलना..
किसी को प्यार तो किसी को नफरत बदल देती है..
जब तक तुम्हारे हाथ
सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ
में रहे.,.
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे.,,
साखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम.,,
आंधी से
कोई कह दे के औकात में रहे.,.,!!!
अमन की आस लिए
अमन की आस लिए कुछ फनकार उसपार से इसपार आना चाहते थे
पर कुछ जालिम हे जो
अमन को आतंक समज ते थे
अमीरी भी क्या चीज़ है
अमीरी भी
क्या चीज़ है
कुत्ते, बिल्ली, तोता खुद पालते है
और खुद के बच्चे आया पालती है
कितने कमज़ोर है
कितने कमज़ोर है यह गुब्बारे, चंद सासों में फूल जाते है,
बस ज़रा सी बुलंदिया पाकर, अपनी औकात भूल जाते है…
कभी दंगो में जल गई
कभी दंगो में जल गई थी जो कहानियाँ,
आज फिर से दंगो की
वजह बन गई हैं।