ज़हर तो ख्वामखाह ही
बदनाम है,
नज़र घुमा कर देख लो,
इस दुनिया में,
शक्कर से मरने वालों
की तादाद …….बेशुमार हैं !!
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
ज़हर तो ख्वामखाह ही
बदनाम है,
नज़र घुमा कर देख लो,
इस दुनिया में,
शक्कर से मरने वालों
की तादाद …….बेशुमार हैं !!
ना दिल से होता है,
ना दिमाग से होता है,
यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इत्तेफाक किसी किसी के साथ होता है…
आप ने नजर से नजर जब मिला दी,
हमारी जिंदगी झूम कर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी ना कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी।
जिसकी तलाश है उसको पता भी नहीं,
हमारी चाहत को उसने समझा ही नहीं,
हम पूछते रहे क्या उसे प्यार है,
उसने कहा हमें पता ही नहीं।
अतीत अपने आप को क्यों दोहराता है
मिल कर कोई फिर क्यों खो जाता है
जिंदगी भर साथ रहने का वादा क्यों किया
जब तुम्हें सिर्फ बिछड़ना ही आता है|
फिर गलत फहमी में डाल कर चल दिये
अब जाते जाते मुस्कराना जरुरी था क्या….
जिंदगी को इतनी सस्ती भी मत बनाओ,
की दो कौड़ी के लोग खेल कर चले जाये !!
जीवन को इतना शानदार बनाओ, कि आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए..!!
एक नींद है जो लोगों को रात भर नहीं आती,
और एक जमीर है जो हर वक़्त सोया रहता है।
पत्थर लिए हर मोड़ पे कुछ लोग खड़े हैं
इस शहर में कितने हैं मिरे चाहने वाले|