तुझे चिठ्ठीयाँ नहीं करवटों की नकल भेजेंगे.. अब चादर के नीचे .. कार्बन लगाने लगे हैं हम..
Category: हिंदी शायरी
भरे बाज़ार से
भरे बाज़ार से अक्सर मैं खाली हाथ लौट आता हूँ.. पहले पैसे नहीं हुआ करते थे, अब ख्वाहिशें नहीं रहीं….
मेरी नजर है
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर है ……. वो तो तेरी रहमत है जो तेरा रुख इधर है ।।………
चलो फिर से
चलो फिर से कहीं दिल लगा लेते हैं ,… … सुना है अच्छे दिन आने वाले हैं ।
Waqt Lagata Hain
Tum the to waqt kahin thaherta nhi tha… Ab waqt guzarne main bhi waqt lagata hain…
मोहब्बत से भरी
मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं , बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते है…
कहा रहते हो
मुद्दतों बात किसीने पूछा कहा रहते हो हमने मुस्कुरा के कहा अपनी औकात में
फिक्र तब होती है
जुबाँ न भी बोले तो, मुश्किल नहीं… फिक्र तब होती है जब… खामोशी भी बोलना छोड़ दें…।।
एक हुनर है
जख्म छुपाना भी एक हुनर है, वरना, यहाँ हर मुठ्ठी में नमक है
कंकर फ़ेंको जनाब
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको जनाब, झील सी गहरी ख़ामोशी है यहां.!!