सड़क पर क्यूँ ले आया तू मोहब्बत के वो घर
उन चौखटों से इश्क की वो अजान कहाँ गयी,
कभी मुस्कुरा लिया करते थे उसको याद कर,
अब उसकी याद में डूबी वो सर्द शाम कहाँ गयी |
Category: व्यंग्यशायरी
जीवन की सबसे बड़ी गलती
जीवन की सबसे बड़ी गलती वही होती है,जिस गलती से हम कुछ सिख नहीं पाते !!
सब कुछ खो देने से
सब कुछ खो देने से,
भी बुरा है वो उम्मीद खो देना।।
जिसके भरोसे आप,
सब कुछ वापिस पा सकते हैं।।
बेहद हदें पार की
बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया हद में अपनी रहना….!!
अगर तुम्हे पा लेते तो
अगर तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी
जन्म मे खत्म हो जाता।
तुम्हे खोया है तो यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी।।
जिनके दिल पे लगती है
जिनके दिल पे लगती है चोट
वो आँखों से नही रोते.
जो अपनो के ना हुए, किसी के नही होते,
मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया है,
की सपने टूट जाते हैं
पर पूरे नही होते।।
किश्तों में खुदकुशी
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी।
इंतज़ार तेरा…मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।।
निकल आते हैं
निकल आते हैं आंसू हंसते हंसते ।
ये किस गम की कसक है हर खुशी में।।
अच्छा हुआ कि
अच्छा हुआ कि तूने हमें तोड़ कर रख दिया।
घमण्ड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का।।
एक वजह ये भी है
मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
की मुझे झूठे लोगों से रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगती !!