सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।
Category: वक्त-शायरी
सफ़र का लुत्फ़
सफ़र का लुत्फ़ लेना है तो सामान कम रखिये.. और जिंदगी का लुत्फ लेना है तो दिल मैं अरमान कम रखिये..
सुना है तुम ले लेती हो
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला..
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर..
याद है मुझे वो चार पल
याद है मुझे वो चार पल की महोब्बत,
किसी ने हम पर भी एहसान किया था !!
जितना देखो उसे
जितना देखो उसे थकती नहीं आँखें वर्ना
ख़त्म हो जाता है हर हुस्न कहानी की तरह…
मत पूछों मुझसे
मत पूछों मुझसे मोहब्बत का हिसाब,
मैंने कतरों-कतरों में समन्दर बहाया है…
यूँ तो मशहूर हैं
यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के, किस्से बहुत से,
मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके, नई कहानी लिखनी हैं|
अलविदा कहते हुए
अलविदा कहते हुए जब मैंने
मांगी उससे कोई निशानी
वो मुस्कुरा के बोले मेरी जुदाई ही
काफ़ी हैं तुझे रुलाने के लिए..!!
मुझे इस बात का ग़म
मुझे इस बात का ग़म नहीं की तुमबेवफा निकले,
अफसोस तो इस बात का हैं कि लोग सच निकले…
खुशबू बनूं तेरी
खुशबू बनूं तेरी रूह की ,
महका दे तू मुझे |खो जांऊ मैं तुझमें ,
अपनाले तू मुझे ||