तरस जाओगे हमारे लबों से सुनने को एक एक लफ़्ज़,
प्यार की बात तो क्या हम शिकायत भी नहीं करेंगे
Category: वक्त-शायरी
वक़्त मिला उसे
वक़्त मिला उसे तो हमें भी याद कर ही लेगा वो, फ़ुरसत के लम्हों में हम भी बड़े ख़ास हैं उसके लिए.
यूँ तो सिखाने
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है मगर,,,
झूठी हंसी हँसने का हुनर तो बस मोहब्बत ही सिखाती है!!!
उस शख्स में
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी,
दिल नहीं देते तो जान चली जाती..
ये मत सोचो
ये मत सोचो तुम छोङ दोगे तो हम मर जायेँगे ,
वो भी जी रहे है जिनको तेरी खातिर हमने छोङा था .
अजीब तरह के
अजीब तरह के इस दुनीया में मेले है,
दीखती भीड़ है और चलते सब अकेले है..!!
दुनिया तो टूटते
दुनिया तो टूटते हुए तारे से भी दुआ मांगती हैं,
कौन कहता है बरबादी किसी के काम नहीं आती
जिदंगी पर बस
जिदंगी पर बस इतना लिख पाया हूँ ” मैं ”,
बहुत मजबूत ” रिश्ते ” थे कुछ कमजोर लोगों से
सुना है तुम
सुना है तुम तक़दीर देखने का हुनर रखते हो,
मेरा हाथ देखकर बताना,पहले तुम आओगे या मौत
लोग कहते हैं
लोग कहते हैं कि समझो तो खामोशियां भी बोलती हैं,
मैं अरसे से खामोश हूं और वो बरसों से बेखबर है…