जितना देखो उसे थकती नहीं आँखें वर्ना
ख़त्म हो जाता है हर हुस्न कहानी की तरह…
Category: लव शायरी
मत पूछों मुझसे
मत पूछों मुझसे मोहब्बत का हिसाब,
मैंने कतरों-कतरों में समन्दर बहाया है…
अलविदा कहते हुए
अलविदा कहते हुए जब मैंने
मांगी उससे कोई निशानी
वो मुस्कुरा के बोले मेरी जुदाई ही
काफ़ी हैं तुझे रुलाने के लिए..!!
खुशबू बनूं तेरी
खुशबू बनूं तेरी रूह की ,
महका दे तू मुझे |खो जांऊ मैं तुझमें ,
अपनाले तू मुझे ||
तुम्हारे जाने के बाद
तुम्हारे जाने के बाद सुकून से
सो नहीं पाया कभी.
मेरी करवटों में रेगिस्तान सा
खालीपन पसरा रहता है
जब तुम पास होते हो तो कोई
शिकायत नहीं होती किसी से भी.
दो वक्त की रोटी
दो वक्त की रोटी मिलने के लिए भी कितनी किस्मत चाहिए।
कभी उनसे पूछो जिनको रोज रोटियां नही मिलती।
आधे से कुछ ज्यादा..
आधे से कुछ ज्यादा…पूरे से कुछ कम
कुछ ज़िंदगी..कुछ गम …कुछ इश्क..और कुछ हम…
सच को तमीज नहीं
सच को तमीज नहीं बात करने की।
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।
नज़र को नज़र की
नज़र को नज़र की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर
ना लगे आपको देखा है बस उस नज़र से
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…
जिंदगी ने मेरे मर्ज का
जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज़ बताया
वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया|