दर्द ऐ दिल

बस एक बार इस दर्द ऐ दिल को खत्म कर दो…
.
.
“मैं वादा करता हूँ फिर कभी मोहब्बत नहीं करूंगा…

मत पूँछ मुझसे

हैं दफ्न मुझमें मेरी कितनी रौनकें, मत पूँछ मुझसे….!!

उजड़ – उजड़ के जो बसता रहा, वो शहर हूँ मैं…

पहली शर्त है

मुस्कुराओ….

क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है।

एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता।