हर कोई ज़ुबान वाला है मगर वो ज़ुबान नहीं रखता,
अपने अंदर सादगी और दूसरों के लिए दुआ नहीं रखता,
काट कर मैं रख चुका हूँ अपने दिल को उसके कदमों में,
मगर वो बे-गैरत मेरे लहू के भी निशान नहीं रखता..!!
Category: प्यारी शायरी
अगर सोचूं तो
अगर सोचूं तो फिर पाऊं ना खुद को…
वह इक लम्हा…
मैं जिसमें खो गया था…
हमारे बाद अंधेरा रहेगा
हमारे बाद अंधेरा रहेगा महफ़िल में
बहुत चराग़ जलाओगे रौशनी के लिए|
सब ने तो
सब ने तो अपनी अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली,
मैं बस तेरा नाम लिखता रहा मिटाता रहा|
मेरी कलम की स्याही
तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर,,
मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ..
जब दूरियाँ आ जाएँ
जब दूरियाँ आ जाएँ दरमियाँ इस कदर
कि पलट कर देखना भी न मुमकिन हो
तब समझ लेना कि खत्म सब हो गया
जब रुखसते देना भी न मुमकिन हो …
तेरे पहलु में
तेरे पहलु में तेरे दिल
के क़रीब रहना है…!!
मेरी दुनिया है बस यहीं
मुझको यही रहना है…!!
ये संगदिलों की दुनिया है
ये संगदिलों की दुनिया है यहाँ
संभलकर चलना दोस्तों…!!
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है
नज़रों से गिराने के लिए…!!
तन्हाइयों के लम्हें
तन्हाइयों के लम्हें अब तेरी यादों का पता पूछते हैं…!!
तुझे भूलने की बात करूँ तो ये तेरी खता पूछते हैं…!!
अजीब रंगो में
अजीब रंगो में गुज़री है
मेरी ये ज़िन्दगी…!!
दिलों पर राज किया पर
मोहब्बत को तरस गए…!!