छू जाते हो

छू जाते हो तुम मुझे कितने दफ़े, ख़्वाब बनकर…

लोग खामखाँ ही कहते है कि तुम मेरे पास नहीं…!!

इश्क़ सभी को

इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है.
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है|

ज़िंदगी में बार बार

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता|