दिल मे मोहब्बत

दिल मे मोहब्बत दोनो की बराबर रही, मैने छुपाया नही, तुने बताया नही….

तमन्नाओं का गुलदस्ता

ये जिदंगी तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं….. कुछ महकती हैं ,कुछ मुरझाती हैं और कुछ चुभ जाती हैं ..

किस्मत ने भी

किस्मत ने भी क्या खूब करिश्मा फरमाया है। यार तो आया है पर उसे प्यार नहीं आया है॥

दिल ने जिसे

दिल ने जिसे चाहा हो क्या उस से गिला रखना उस के लिये होंटों पर हर वक्त़ दुआ रखना |

आँधियाँ हसरत से

आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रह गयीं, “बच गए वो पेड़ जिनमे हुनर झुकने का था |

दिल टूटने का दर्द

दिल टूटने का दर्द कभी कम नहीं होता बस दर्द सहने की आदत पड़ जाती है !!

सारी उम्र भागते रहे

सारी उम्र भागते रहे कमाने को माँ के पैर में देखा तो खज़ाना था जिसको थाली में रोज़ छोड़ा हमने हक़ीक़त में किसी ग़रीब का खाना था|

जो मुँह तक उड़ रही थी

जो मुँह तक उड़ रही थी, अब लिपटी है पाँव से…, ..बारिश क्या हुई मिट्टी की फितरत बदल गई….

मुझे आज भी है

उन्हें इश्क़ हुआ था, मुझे आज भी है !!

कब्र सजा कर

कब्र सजा कर मोहब्बत की दुहाई देते हो, हीरे जड़ देने से कब्रिस्तान महल नहीं होता।

Exit mobile version