यदि सफलता एक

यदि सफलता एक सुन्दर पुष्प है तो विनम्रता उसकी सुगन्ध।
जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना कि, आपकी मंजिल का रास्ता, लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे
“अच्छी सोच”
“अच्छा विचार”
“अच्छी भावना”
मन को हल्का करता है!

सीख जाओ वक्त

सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना…
कहीं कोई थक ना जाये तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते..!!

इश्क़ बना कर

हमारे अलावा किसी और को अपना इश्क़ बना कर देख लो…
आपकी हर धड़कन कहेगी उनकी वफ़ा मैं कुछ और बात थी…!!