इश्क़ मे उनके जान देके, हम भी दिखा देते मगर,
तभी याद आया की, मोहब्बत तो अंधी होती
Category: जिंदगी शायरी
मौत से क्या
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है
आफत तो ज़िन्दगी है बरसों चला करती है.
जिन्दगी की जेब
बार बार रफू करता रहता हूँ
जिन्दगी की जेब…
कम्बखत फिर भी निकल जाते हैं
खुशियों के कुछ लम्हें…
ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही
ख़्वाहिशों का है…..
ना तो किसी को गम चाहिए और,
ना ही किसी को कम चाहिए….!!!
वो अल्फाज़ जिसे
जिंदगी की थकान में गुम हो गया,
वो अल्फाज़ जिसे “सुकून” कहते है…
Inteha ye hai
Saas ko but, aur but ko devta karta hai ishk
Inteha ye hai ke bande ko Khuda karta hai ishk
बस तुम याद
मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी ,
बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया..
Ye Haqikat Hai
Tum na mano ye haqikat hai.
Dosti insan ki zarurat hai.
Kisi din aao hamari mehfil me,
Jan jaoge zindagi kitni khubsurat hai…
मोहब्बत का शौक
मिलने लगे है रोज वो हमसे अजनबी बनकर ..
लगता है फिर से मोहब्बत का शौक चढा है…!!.
बिगाड़ देती हैं
नयी हवाओं की सोहबत बिगाड़ देती हैं
कबूतरों को खुली छत बिगाड़ देती हैं
जो जुर्म करते है इतने बुरे नहीं होते
सज़ा न देके अदालत बिगाड़ देती हैं
सभाल लिया है
मन्जिले मुझे छोड़ गयी रास्तों ने सभाल लिया है..!!
जा जिन्दगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया है.