जीने के दिन

खुँशीयॊ ने वादा किया कि वॊ पाँच दिन बाद आएगी,
मगर कम्बख्त जिंदगी के कैलेंडर में देखा तॊ जीने के दिन ही चार थे ॥

मरने के बाद भी

लड़कियों से क्या दोस्ती करना ,

जो पल भर में छोड़ जाती है ,

दोस्ती करनी है तो लड़को से करो ,

जो मरने के बाद भी कंधे पे ले जाते है |