कुछ सीख लो

कुछ सीख लो आइने से.. मोहब्बत का हुनर..
जो तोड़ने वाले का अक्श भी बसा लेता है खुद में

कुछ मीर के

कुछ मीर के अब्यात थे कुछ फ़ैज़ के मिसरे
इक दर्द का था जिन में बयाँ याद रहेगा

हाँसिल करना हो

ज़िन्दगी में जो भी हाँसिल करना हो,
उसे वक्त पर हाँसिल करो ।

क्योंकि, ज़िन्दगी मौके कम
और धोखे ज्यादा देती है ।।