मतलब पड़ा तो सारे अनुबन्ध हो गए….
नेवलों के भी साँपो से सम्बन्ध हो गए…
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
मतलब पड़ा तो सारे अनुबन्ध हो गए….
नेवलों के भी साँपो से सम्बन्ध हो गए…
मन को छूकर लौट जाऊँगी किसी दिन…
तुम हवा से पूछते रह जाओगे मेरा पता !!…..
अब किसी को भी नज़र आती नहीं कोई दरार,
घर की हर दीवार पर चिपके हैं इतने इश्तहार..
सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं..
मगर ये कब कहा हमने के हमें प्यास नही..
इश्क करना है किसी से तो, बेहद कीजिए,
हदें तो सरहदों की होती है, दिलों की नही..!
दावे वो कर रहे थे हमसे बड़े बड़े
छोटी सी इल्तिजा की तो अँगूठा दिखा दिया…
मैं अपनी इबादत खुद ही कर लूँ तो क्या बुरा है..?
किसी फकीर से सुना था मुझमें भी खुदा रहता है…!
मैं कितना भी कुछ कहता रहूँ ,
पर हर बात तुम्हारी अच्छी हैं !
चेहरा देख कर तू मेरा हैसियत का पता मत लगा,
“माँ” आज मुझे “मेरा राजा बेटा” कहकर बुलाती है|
तू जहाँ तक कहे उम्मीद वहाँ तक रक्खूँ,
पर, हवाओं पे घरौंदे मैं कहाँ तक रक्खूँ ।
दिल की वादी से ख़िज़ाओं का अजब रिश्ता है,
फूल ताज़ा तेरी यादों के कहाँ तक रक्खूँ ।